Breaking News

महिला क्रिकेटरों को ICC ने दी सबसे बड़ी सौगात, 5 साल में खेले जाएंगे 5 वर्ल्‍ड कप

आईसीसी (ICC) ने सोमवार को महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर आईसीसी (ICC) ने महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए बदलाव करने का फैसला किया है. आईसीसी (ICC) कोशिश कर रही है कि महिला क्रिकेट को ज्यादा देशों में फैलाया जा सके, साथ ही मौजूदा टीमों को भी खेलने का ज्यादा मौका मिल सके.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T2 World Cup) के फाइनल मैच को रिकॉर्ड तोड़ संख्या में देखने लोग पहुंचे थे और व्यूअरशिप के मामले में भी कई रिकॉर्ड टूट गए थे. आईसीसी के मुताबिक यह सब चीजे बताती हैं कि महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह इसके उत्थान के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पांच साल खेले जाएंगे पांच वर्ल्ड कप

आईसीसी के नए ऐलान के मुताबिक साल 2023 के बाद महिला क्रिकेट के शेड्यूल में मैचों के साथ-साथ टीमों की भी संख्या बढ़ाई जाएगी. 2025 से 2031 के बीच 50 ओवर के दो वर्ल्ड कप खेले जाएंगे वहीं तीन टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किए जाएंगे. वहीं टी20 चैंपियंस कप नाम का टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जो इस साइकिल में दो बार आयोजित होगा.

2025 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में आठ टीमें हिस्सें लेंगी जिनके बीच 31 मैच खेले जाएंगे. वहीं 2029 के वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे. साल 2025, 2028 और 2030 में होने टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमें हिस्से लेंगी. हर टी20 वर्ल्ड कप में 33 मैच खेले जाएंगे. वहीं टी20 चैंपियंस कप की बात करें तो यह 2027 औऱ 2031 में खेला जाएगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर सीजन में 16 मुकाबले खेले जाएंगे.

महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए किए गए बड़े फैसले

आईसीसी की चीफ एक्जीक्यूटिव मनु साहनी ने कहा, ‘हमारा पूरा फोकस प्लान पर है जिसकी मदद से हम महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर काम करेंगे. पिछले चार साल में हमने महिला क्रिकेट में काफी निवेश किया है ताकी उन्हें आगे बढ़ाया जा सके. इसके परिणाम भी दिखने लग गये हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले. महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी. मेलबर्न में खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे.’ नए बदलावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इन बदलावों की मदद से हम और टीमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना चाहते हैं. आने वाले समय में आईसीसी क्वालिफाइंग इवेंट में और ज्यादा देश हिस्सा लेंगे.’

About Ankit Singh

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...