Breaking News

खराब मौसम के कारण नहीं दिख रहा चांद, तो अपनाएं ये तरीके

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथी को करवा चौथ मनाया जाता है। करवा चौथ का उपवास सुहागिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। सुहागिन महिलाएं इस दिन विधि विधान से करवा चौथ की कहानी भी सुनती हैं। करवा चौथ के दिन, रात के समय चंद्रमा निकलने के बाद ही महिलाएं अपने व्रत को खोलने की प्रक्रिया शुरू करती हैं।

अक्सर देखने को मिलता है कि रात के समय खराब मौसम के कारण चांद नहीं दिखता है। ऐसे में महिलाओं के लिए व्रत खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। कल यानी 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज हम इस खबर के माध्यम से आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप खराब मौसम होने पर चांद के निकलने या न निकलने के बारे में पता कर सकते हैं।

आपके यहां पर मौसम अगर खराब है और बादलों की वजह से चांद नहीं दिख रहा है। ऐसे में आप लोकल टीवी चैनल, आधिकारिक रेडियो या वेबसाइट के माध्यम से इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके यहां पर चांद निकला है या नहीं।

About News Desk (P)

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...