Breaking News

ओकाया ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने का बना रहे है प्लान तो जान ले इसका संभव मूल्य

 एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रोवाइडर ओकाया ग्रुप के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन, ओकाया ईवी ने गुरुवार को फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फ्रीडम 100% मेड-इन-इंडिया स्कूटर है।  कंपनी जल्द ही हिमाचल प्रदेश स्थित प्लांट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।

नया फ्रीडम VRLA लीड एसिड बैटरी और लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दोनों ही ऑप्शंस के साथ मार्केट में अवेलेबल होने वाला है। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।

इसके रंगों में विकल्पों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है जिसमें- सफेद, लाल, नीला से काला, हरा, भूरा और बेज आदि ऑप्शंस आते हैं। इसमें 250W, BLDC हब मोटर ऑफर की जाती है और इसकी अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटे और फुल-चार्ज रेंज 70-80 किमी है। ये रेंज भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से परफेक्ट है।

 

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...