Breaking News

होली के लिए बनवाना है सूट तो इन बातों का रखें ध्यान

होली आने वाली है। भारत में अधिकतर त्योहारों पर लोग नए कपड़े पहनते हैं। होली के मौके पर भी बच्चे से लेकर बड़े तक नए कपड़े खरीदते हैं। अगर आप भी होली के मौके पर खूबसूरत और ट्रेंडी आउटफिट पहनना चाहती हैं तो अभी से तैयारी शुरू कर दें। पारंपरिक और सहज पोशाक में अधिकतर लड़कियां या महिलाएं सूट सेट पहनना पसंद करती हैं। सूट हर मौके पर परफेक्ट लुक दे सकता है।

इस मौके पर अगर आप सूट तैयार करा रही हैं तो लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक सूट डिजाइन कराएं। सूट सेट ऐसा हो जो खूबसूरत और पहनने में सहज तो हो ही, साथ ही डिजाइनर दिखें। होली के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी सूट डिजाइन कराने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

फैब्रिक है जरूरी

  • इन दिनों आर्गेंजा, जिमी चू जैसे फैब्रिक के कपड़े चलन में हैं और महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं।
  • आप सूट सिलवाने के लिए इस तरह के फैब्रिक का चयन कर सकती हैं।
  • गर्मी आने वाली हैं। सहजता के लिए सूती या लिनन के कपड़े चुनें। ये हल्के होते हैं और जल्दी सूखते हैं।
  • बनारसी सिल्क पैटर्न या चिकन के सूट भी आपको होली में पारंपरिक लुक के साथ ही स्टाइल दे सकते हैं।

सूट के रंग

  • सूट सिलवाने के लिए फैब्रिक खरीद रही हैं तो ऐसे रंगों के कपड़े का चयन करें जो आप पर जंचें।
  • हल्के या पेस्टल रंगों का चयन करना चाहते हैं तो लैवेंडर, ओर्चिड, फ्यूजिया, पीच, लाइम, मिंट और पीले रंग का चयन कर सकते हैं।
  • गहरे रंगों के सूट भी सिलवा सकते हैं। जैसे लाल, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन जैसे रंगों के सूट सेट में भी आप खूब जंचेंगे।
  • सफेद रंग पर मल्टी कलर बाॅटम वियर या दुपट्टा पेयर कर सकते हैं।
  • टाई-डाई प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट सूट फैब्रिक का चयन कर सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Russia-Ukraine war: जेलेंस्की को Cease Fire Proposal नामंजूर, ट्रंप पर पड़े नरम

International Desk। यूक्रेन (Ukrainian) के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) के साथ ...