Breaking News

सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती 18 जनवरी तक करे रजिस्ट्रेशन

स्टेट पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स 14 दिसंबर 2022 से 18 जनवरी 2023 तक पुलिस एसआई रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पासपोर्ट साइज की फोटो, साइन, एसएससी सर्टिफिकेट, कम्यूनिटी सर्टिफिकेट (बीसी / एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए) और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट यदि लागू हो, तो आवेदन पत्र जमा करते समय इनकी एक कॉपी अपलोड करना जरूरी है.

स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCI), पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष और महिला), स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) और पुलिस के रिजर्व सब इंस्पेक्टर (APSP) (पुरुष) के पद के लिए कुल 411 वैकेंसी हैं जो आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग में भरी जानी हैं.

नौकरी के लिए सेलेक्शन प्री रिटिन एग्जाम के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फाइनल रिटिन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. एपी पुलिस एसआई परीक्षा 19 फरवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में पेपर 1 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे (3 घंटे) और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे (3 घंटे) तक आयोजित किया जाएगा.

रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को 05 फरवरी 2023 को दिन में 11.00 बजे से प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तारीख तक वेबसाइट से एपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरूरी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए और उन्हें कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए.

 

About News Room lko

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...