इस वर्ष रमजान 1 मार्च 2025 से शुरू हो गए हैं। 2 मार्च को पहला रोजा रखा जा रहा है। रमजान के पाक महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं। इस दौरान शाम के वक्त रोजा इफ्तार करते हैं। इसके लिए लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ एकत्र होकर इफ्तार पार्टी भी करते हैं। इफ्तार के समय परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर रोज़ा खोलने का अलग ही आनंद होता है।
इफ्तार पार्टी सिर्फ खाने-पीने का ही नहीं, बल्कि साथ बैठकर एक यादगार शाम बिताने का भी मौका होता है। अगर आप घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं, तो डाइनिंग टेबल की खूबसूरत सजावट से माहौल और भी खास बनाया जा सकता है। थोड़ी क्रिएटिविटी और प्लानिंग से आपकी इफ्तार पार्टी यादगार बन जाएगी। यहां इफ्तार के लिए डाइनिंग टेबल को खूबसूरती से सजाने के तरीके बताए जा रहे हैं।
थीम के मुताबिक सजावट
इफ्तार पार्टी के लिए एक थीम तय करें। एथनिक और मिनिमल थीम अपना सकते हैं। अरबी स्टाइल लुक के लिए गोल्डन और ब्लू थीम, इस्लामिक रंगों हरे और सफेद से प्रेरित थीम और ताजगी व शांति का एहसास कराने के लिए फ्लोरल डेकोरेशन थीम का चयन कर सकते हैं।
रोशनी और सेंटरपीस
डाइनिंग टेबर के मध्य में एक खूबसूरत लैंप या मोमबत्ती स्टैंड रख सकते हैं, ये टेबर को राॅयल रुक देगी। चाहें तो अरबी स्टाइल लटर्न या दीवारों और मेज के चारों ओर फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं।
खास सर्विंग सेट
खजूर, ड्राई फ्रूट्स और शरबत परोसने के लिए सजावटी कटोरी या ट्रे का उपयोग करें। खाने की मेज परर अरबी या पांपरिक ट्रेडिशनल डिजाइन वाले प्लेट्स और गिलास रखें।
खाने की सजावट
खजूर और फ्रूट चाट को क्रिएटिव अंदाज में सजा सकते हैं। शरबत और जूस के लिए स्टाइलिश ग्लास का इस्तेमाल करें। इसके अलावा सजी हुई मिठाइयों और स्नैक्स को 3 लेयर स्टैंड पर खें।