Breaking News

लिप्स पर लिपस्टिक लगाते समय जरुर याद रखे यह बाते

अमूूमन आप अपनेलगाती होगी। यूं तो लिप़स्टिक आपके होंठों की खूबसूरती को उभारने का काम करता है, लेकिन कभी-कभी आप लिपस्टिक लगाते समय अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो आपके होंठो की खूबसूरती को उभारने के स्थान पर उसे और भी गंदा बना देती हैं। तो चलिए जानते हैं इन्हीं गलतियों के बारे में-

सबसे पहले तो आप कभी भी सूखे होंठों पर लिपस्टिक अप्लाई न करें। अगर आपके होंठ रूखे या फटे हुए हैं तो बेहतर होगा कि आप पहले उन्हें माॅइश्चराज करें।

लिपस्टिक लगाते समय हमेशा ओकेजन, अपनी डेस व कलर काॅम्पलेक्स का भी ध्यान रखना चाहिए।

अक्सर महिलाएं लिप लाइनर व लिपस्टिक के कलर का अलग-अलग चयन करती हैं। ऐसा भी नहीं करना चाहिए। आपके लिपलाइनर का कलर आपकी लिपस्टिक से मेल खाता हुआ होना चाहिए।

कभी भी आप एक्सपायरी या हल्की क्वालिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें।

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...