Breaking News

हाईटेक सुविधाओं से लैस मेट्रो स्टेशन

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो स्टेशन की पहली तस्वीर सोमवार को जारी हो गई है, लखनऊवासी लंबे समय से लखनऊ मेट्रो का इंतजार कर रहे थे, बताया जा रहा है कि 15 जून से लखनऊ मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा, इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री वैंकेया नायडू से बात भी कर चुके हैं। लखनऊ मेट्रो कोच को शहर की संस्कृति से जोड़कर तैयार किया गया है, सभी कोच में एलईडी लाइट लगाई गई है, लखनऊ मेट्रो कोच में गैब हैंडल लगाए गए हैं ताकि यात्रियों को खड़े होने में कोई दिक्कत न हो, मेट्रो कोच में फोन को चार्ज करने के लिए स्पेशल प्वाइंट बनाए गए हैं, स्टेशन पर लखनऊ मेट्रो सिर्फ 20 सेकेंड ही रुकेगी, सभी कोच में इमरजेंसी बटन भी होगा, लखनऊ मेट्रो में दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा
दिव्यांगों के लिए लखनऊ मेट्रो में स्पेशल कोच लगेंगे, कोच के आगे और पीछे की तरफ दो स्पेशल स्पेस दिए गए हैं, कोच में रिक्वेस्ट बटन भी लगाया गया है, इस बटन की मदद से दिव्यांग मेट्रो के ड्राइवर को यह बता सकते हैं कि वो चढ़ गए हैं या फिर मेट्रो से उतर गए हैं, लखनऊ मेट्रो में शुरुआत में सिर्फ चार कोच ही लगाए जाएंगे, बाद में यात्रियों की भीड़ को देखकर छह कोच लगाए जाने की योजना है, योगी सरकार ने जनता से वादा किया है कि लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य शहरों में भी मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...