Breaking News

अगर चाहिए 19वीं किस्त का लाभ तो भूलकर न करें ये 3 गलतियां, वरना अटक सकते हैं पैसे

हमारे देश में कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके अंतर्गत आर्थिक मदद दी जाती है यानी सरकार लाभार्थी के बैंक में सीधे पैसे भेजती है। मिलने वाली आर्थिक मदद हर योजना की अलग-अलग होती है। जैसे, बात अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की करें तो इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को लाभ दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त साल भर में दी जाती है।

कब और कहां लग रहा सूरजकुंड मेला? जानिए कैसे पहुंच सकते हैं यहां

अगर चाहिए 19वीं किस्त का लाभ तो भूलकर न करें ये 3 गलतियां, वरना अटक सकते हैं पैसे

ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन कर सकते हैं। जबकि, जो किसान पहले से इस योजना से जुड़े हुए हैं या नए जुड़े हैं उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये गलतियां क्या हैं। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

ये हैं वो गलितयां जिन्हें करने से बचना है किसानों को:-

पहली गलती

  • अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए ये जरूरी हो जाता है कि आप अपने बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प ऑन करवाएं। अगर आप इसे नहीं खुलवाते हैं तो इस गलती की वजह से आपकी किस्त अटक सकती है क्योंकि सरकार डीबीटी के माध्यम से ही किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजते हैं। आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर ये काम करवा सकते हैं।

दूसरी गलती

  • अगर आपने पीएम किसान योजना में नया आवेदन किया है तो आपको अपने आवेदन फॉर्म में कोई गलती नहीं करनी है। जैसे, नाम में, आधार नंबर भरने में आदि। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी सही हो क्योंकि अगर ये गलत होगी तो आपकी किस्त अटक सकती है।

तीसरी गलती

  • अगर आप किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो ध्यान से ई-केवाईसी का काम जरूर करवा लें। अगर आप इस काम को नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए इस काम को जरूर करवा लें। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से इस काम को करवा सकते हैं। इसके अलावा आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी ये काम करवा सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

बुमराह ने सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रचा, वो किया जो पहले कभी नहीं हुआ, 53 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

IND vs AUS: भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें ...