Breaking News

यदि आप सैन्य अधिकारी बना चहते हो तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ के प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर में ले प्रशिक्षण 

लखनऊ। पीएसटीसी (प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर), एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय द्वारा एसएसबी की कोचिंग संचालित की जाती है। यह प्रशिक्षण वैसे युवा वर्ग (एनसीसी कैडेटों) को प्रशिक्षित किया जाता है, जो भारतीय सेना में जाकर सैन्य अधिकारी बनने का सपना साकार कर सकते हैं।

यदि आप सैन्य अधिकारी बना चहते हो तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ के प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर में ले प्रशिक्षण 

इस सेंटर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक (Trainer) द्वारा एनसीसी कैडेटों तथा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सेंटर पर आर्बस्टिकल ग्रॉउण्ड भी उपलब्ध है। जहाँ पर प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी जाती है।

👉प्रदेश के 240 मदरसों की मान्यता होगी खत्म, अधिकांश में मानक से कम हैं विद्यार्थी….

इसके अतिरिक्त यहां पर युवाओं (कैडेटों) के सर्वांगीण विकास हेतु मनोवैज्ञानिक तरीके से भी प्रशिक्षित किया जाता है तथा उनके व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास एवं ज्ञान कौशल में वृद्धि कर उसे सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) हेतु तैयार किया जाता है। एसएसबी कोचिंग में 15 दिन का कोर्स होता है। इस वर्ष एसएसबी कोचिंग का अगला सत्र दिनांक 18 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है।

यदि आप सैन्य अधिकारी बना चहते हो तो एनसीसी हेडक्वार्टर लखनऊ के प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर में ले प्रशिक्षण 

अब तक इस सेन्टर से सैकड़ों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बन कर देश की सेवा कर रहे हैं। पीएसटीसी (प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर), एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय, का स्वर्णिम इतिहास रहा है ।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...