Breaking News

सोने और चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो यहाँ जान ले नया मार्किट रेट

घरेलू बाजार में सोने और चांदी के गहने खरीदना आज आपके लिए महंगा साबित हो सकता है क्योंकि इनके दाम बढ़ गए हैं. सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल अपने कल के स्तरों से बढ़कर कारोबार कर रहे हैं. सुबह के ट्रेड में देखा जाए तो सोने और चांदी दोनों ने ही बढ़त के साथ शुरुआत की है.

चांदी की चमक आज और बढ़ गई है और इसमें भी बढ़त का रुझान देखा जा रहा है. एमसीएक्स पर चांदी या सिल्वर फ्यूचर्स 0.41 फीसदी या 259 रुपये की तेजी के साथ 63,864 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. वहीं सुबह 10 बजे के बाद चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स की बात करें तो ये 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि सोने के दिसंबर वायदा के अनुमान देखें तो इसमें 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने पर
ये लेवल इसका 4 नवंबर के बाद सबसे निचला स्तर आने के बाद देखा गया. इसके अलावा यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 0.4 फीसदी की तेजी के बाद 1791.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार देखा जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...