Breaking News

गोपूजन कर सीएम योगी ने की गोसेवा

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के विशिष्ट पूजन के क्रम में सीएम योगी ने मंगलवार सुबह मंदिर की गोशाला में गोपूजन किया। गोमाता के माथे पर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजनोपरांत मुख्यमंत्री ने गोमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी, गुड़, खिलाकर उनकी सेवा की।

गोपूजन कर सीएम योगी ने की गोसेवा

गोसेवा के प्रति सीएम योगी बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनका गोमाता और गोवंश से आत्मीय लगाव है। यही वजह है कि कुछ छोटे गोवंश को पूड़ी खिलाते हुए उन्होंने पूड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए ताकि उन्हें खाने में तकलीफ न हो। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन कर इसमें रहने वाली मछलियों को चारा (लाई) भी खिलाया।

👉तिलकोत्सव में संतों व श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

About Samar Saleel

Check Also

LUSU के पूर्व उपाध्यक्ष रवि सिंह की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जुटे छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारी एवं पूर्व छात्रनेता

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ (LUSU) के पूर्व उपाध्यक्ष स्मृतिशेष रवि सिंह (Former Vice President Ravi ...