Breaking News

कोरोना वायरस के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानिये आज का रेट

डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होकर खुलना, शेयर बाजार में गिरावट और कोरोना वायरस के प्रभाव से आज यानी सोमवार को सोने-चांदी के कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियशन की वेबसाइट  के मुताबिक आज हॉलमार्क 999 वाले 10 ग्राम सोने का मूल्य 40, 962 रुपये पर खुला जबकि शुक्रवार को यह 40, 153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यानी सोने के रेट में 535 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। वहीं चांदी भी आज शुक्रवार के मुकाबले 995 रुपये चढ़कर 47140 रुपये पर कारोबार कर रही है। यह रेट सराफा बाजार का नहीं है। यानी सोने-चांदी के जेवर के रेट इससे अलग हो सकते हैं। बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियां या बार के रूप में होता है।

आइए जानें शुद्धता के हिसाब से किस भाव पर बिक रहा है सोना..

धातु शुद्धता 24 जनवरी का रेट 27 जनवरी दोपहर का रेट रेट में उछाल (रुपये में)
सोना 999 40157 रुपये/10 ग्राम 40692 रुपये/10 ग्राम 535
सोना 995 39996 रुपये/10 ग्राम 40529 रुपये/10 ग्राम 533
सोना 916 36784 रुपये/10 ग्राम 37274 रुपये/10 ग्राम 490
सोना 750 30118 रुपये/10 ग्राम 30519 रुपये/10 ग्राम 401
सोना 585 23492 रुपये/10 ग्राम 23805 रुपये/10 ग्राम 313
चांदी 999 46145 रुपये/ किलो 47140 रुपये/ किलो 995

क्या है बुलियन मार्केट

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं का व्यापार बुलियन मार्केट के जरिए ही होता है। सोने की खरीद दो तरह से की जाती है। आम लोग सर्राफा बाजार से सोने की खरीददारी करते हैं। वहीं कारोबारी इत्यादि लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीददारी करते हैं। बुलियन मार्केट वह जगह होती है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है।

सोने का वायदा भाव 228 रुपये बढ़ा

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के अपनी बोलियां बढ़ाने से सोमवार को सोना वायदा भाव 228 रुपये तक बढ़कर 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। न्यूज एजेंसी भाषा के मुतबिक एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 228 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 40,580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके लिए 1,673 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अप्रैल डिलीवरी के लिए यह भाव 241 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 40,715 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 515 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1,586.50 डॉलर प्रति औंस रहा।

चांदी भी 323 रुपये चमकी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुतबिक सोमवार को वायदा बाजार में चांदी भाव 323 रुपये तक चढ़ गया। एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी के सौदों में चांदी वायदा भाव 323 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 47,258 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 2,499 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह मई डिलीवरी के सौदों में यह भाव 338 रुपये यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 47,761 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 73 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.48 प्रतिशत बढ़कर 18.20 डॉलर प्रति औंस रहा।

क्या है हॉलमार्किंग

भारतीय मानक ब्यूरो हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने की एक प्रणाली है। बीआईएस का यह चिन्ह प्रमाणित करता है कि आभूषण बीआईएस के मानकों पर खरा उतरता है। इसलिए, आभूषण खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करे ले कि आभूषण पर कितनी कैरेट की हॉलामर्किंग है। तिकोने निशान में सोने की शुद्धता, आभूषण के निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी होता है। इसके साथ किस हॉलमार्क केंद्र में इस आभूषण की गुणवत्ता की जांच की गई है, उसका भी निशान होगा।

सोने की शुद्धता और कैरेट

22 कैरेट वाली ज्वैलरी पर 915 हॉलमार्क का चिह्न अंकित रहता है। 18 कैरेट की ज्वैलरी का सोना 75 फीसदी शुद्ध होता है।

सोना शुद्धता
24 कैरेट 99.9
23 कैरेट 95.8
22 कैरेट 91.6
21 कैरेट 87.5
18 कैरेट 75
17 कैरेट 70.8
14 कैरेट 58.5
9 कैरेट 37.5

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...