एटा। पुलिस नोडल अधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ प्रीतिंदर सिंह ने पुलिस लाइन एटा में सलामी लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में लाॅकडाऊन का प्रभावी रूप से पालन कराये जाने एवं हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों द्वारा सतर्कता बरतने सम्बन्धी मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात डीआईजी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर लाइन में आने वाले आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए लाइन में स्थापित कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सैनेटाइजेशन कार्य का अवलोकन किया तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा उपकरणों को धारण कर ड्यूटी करने व पौष्टिक आहार का सेवन करने हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन परिसर, आरक्षियों के बैरक, मेस, सब्सिडियरी कैंटीन, कार्यालय, यातायात कार्यालय इत्यादि का भ्रमण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने थाना रिजोर का निरीक्षण किया। थाना रिजोर के बदले हुए स्वरुप को देखकर उन्होंने थानाध्यक्ष रिजोर सुधीर राघव की सराहना की। डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने एटा डीएम सुखलाल भारती एवं एसएसपी एटा के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर वीकेंड के दो दिनों में लागू लाॅक डाऊन का जायजा भी लिया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा ओमप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार समेत समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनंत मिश्र