पीएचडी और एमटेक के लिए एडमिशन शुरु, ऐसे करें अप्लाईदेश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर से पीएचडी और एमटेक करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। आईआईटी कानपुर ने पीएचडी, एमटेक और एमएस प्रोग्राम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईआईटी कानपुर में आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल तक चलेंगी। इस संस्थान में पढ़ने के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते ह उन्हें आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आईआईटी कानपुर में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ साथ उम्मीदवार का गेट क्वालिफाईड होना भी जरुरी है।
ऐसे करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर महत्वपूर्ण घोषणा’ बॉक्स के नीचे ‘प्रवेश सूचना’ पर क्लिक करें
– यहां पर निर्देश पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें
– डिटेल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें
-पूरा फ़ॉर्म भरें और फोटो समेत अन्य दस्तावेज़ अपलोड करें
– फीस का भुगतान करें और सबमिट करें
– फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख ले।
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है।