Breaking News

देश में तेज़ी से बढ़ रही कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार, 24 घंटे में आए 40 हजार से अधिक नए मामले

भारत में अबतक 39 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देश में 31 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें अबतक कम से कम एक वैक्सीन दी जा चुकी है. करीब आठ करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है.

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 989 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 पहुंच गई है। इसमें 3 करोड़ 1 लाख 43 हजार 850 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में ही 39 हजार 130 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस बीच एक्टिव केस में कल के मुकाबले वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 4 लाख 32 हजार 41 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 के लिए 19,15,501 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या 43,59,73,639 पर पहुंच गई है. संक्रमण की दैनिक दर 2.10 प्रतिशत है. लगातार 23 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. यूपी में अबतक सबसे ज्यादा तीन करोड़ 88 लाख डोज दिए जा चुके हैं. इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. इन्हीं दो राज्यों में तीन करोड़ से ज्यादा डोज लगी है.

About News Room lko

Check Also

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, सियाचिन के पास PoK में कर रहा सड़क निर्माण; सैटेलाइट तस्वीरों में खुलासा

नई दिल्ली: चीन ने सियाचिन के नजदीक अवैध रूप से अधिग्रहित कश्मीर में सड़क का ...