Breaking News

कैरियर निर्माण व व्यक्तित्व विकास में सीएमएस का अहम योगदान

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में ‘सीएमएस एल्युमनाई इण्टरनेशनल मीट (मिडिल ईस्ट एवं गल्फ कन्ट्रीज चैप्टर)’ का आज ऑनलाइन आयोजन हुआ। जिसमें यूएई, कुवैत, सउदी अरब, कतर, बहरीन, ओमान आदि विभिन्न खाड़ी देशों में उच्च पदों पर कार्यरत सीएमएस के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली दिनों के अनुभवों को साझा किया।

दिव्यांगजन मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने 296 दिव्यांगजनों को 462 सहायक उपकरण वितरण किए

एल्युमनाई मीट की अध्यक्षता सीएमएस प्रेसीडेन्ट डॉ भारती गांधी,सीएमएस प्रेसीडेन्ट डॉ भारती गांधी,सीएमएस प्रेसीडेन्ट डॉ भारती गांधी, सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी पूर्व छात्रों से संवाद किया।

सीएमएस

सीएमएस के पूर्व छात्रों मनीष वर्मा, मैनेजर, एडीडास, मोहम्मद यूनुस अनवर, सीनियर प्लानिंग इंजीनियर, एरोस्ट्रक्चर्स मिडिल ईस्ट सर्विसेज, अल्वी सूफियान, बिजनेस डेवलपमेन्ट मैनेजर, जीआर रिस्क पार्टनर्स लि., सैयर करार हसन, असिस्टेन्ट वाइस प्रेसीडेन्ट, मशरीक बैंक, सादिया खान, मैनेजर, टैलेन्ट एक्वीजीशन, रजत मेहरोत्रा, आपरेशन मैनेजर, अमेजान, हिमांशु देव, फाउण्डर, एचडी एजूएसोसिएट्स, एसएम फारूक जैदी, पार्टनर, इम्पीरियर इण्टरनेशनल, नीरज दीक्षित, एडवाइजर, सर्वे एण्ड लैण्ड रजिस्ट्रेशन ब्यूरो, अमित श्रीवास्तव, सीईओ सोशलाइट कन्सल्टेन्सी सर्विसेज, शाहाब मुस्तफा हाशमी, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेन्ट, वीजा मिडिल ईस्ट, विवेक भल्ला, मैनेजिंग पार्टनर, इंटेलपीक, मोहम्मद हसन जैदी, डायरेक्टर, डेलाइट एण्ड टच, रितुकान्त ओझा, फाउण्डर, वाइल्ड ग्लोबल मीडिया टेक, सकीना सिद्दीकी, सीनियर कन्सल्टेन्ट, ई.वाई एवं शारिक वजीह, टेक्निकल सेल्स इन्जीनियर ने एक स्वर से कहा कि सीएमएस की शिक्षा पद्धति बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...