Breaking News

मर्सिडीज की AMG GT की ब्लैक सीरीज खरीदने से पहले जरुर जानिए इसका संभव मूल्य व फीचर्स

लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज की AMG GT ब्लैक सीरीज ने भारत में कदम रख दिए हैं.Mercedes AMG GT Black Series के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन लगा है, जो कि 6700rpm से लेकर 6900rpm तक 730bhp की पावर 2000rpm से लेकर 6000rpm पर 800Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है।

मर्सिडीज ने अपनी कार में सबसे बड़ी अपग्रेड करते हुए एक रिवाइज्ड सिलेंडर फायरिंग ऑर्डर के साथ एक फ्लैट क्रैंकशाफ्ट पर स्विच किया है. इससे कार की परफार्मेंस को काफी बढ़ावा मिलता है.

यूजर्स को इसमें 4-लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 720bhp की तगड़ी पावर देता है. यह कार 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.

इस सुपरकार को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मर्सिडीज की इस सुपरकार को महज 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं और 200kmph जाने में महज इसे 9 सेकेंड्स लगते हैं। मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज की टॉप स्पीड 325kmph तक की है।

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...