Breaking News

नई शिक्षा पद्धति का उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान : प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह

45वीं ऑल इंडिया बॉटनिकल कांफ्रेंस का लखनऊ विश्वविद्यालय में सफलतापूर्वक उद्घाटन

लखनऊ। इंडियन बॉटनिकल सोसायटी ऑफ इंडिया तथा वनस्पति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से ‘जलवायु परिवर्तन: जैव विविधता, अनुकूलन और शमन’ पर 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक तीनदिवसीय 45वीं ऑल इंडिया बॉटनिकल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार तथा यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. धीरेंद्र पाल सिंह थे। इसमें प्रो. डीपी सिंह को वनस्पति विज्ञान क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह ने जलवायु परिवर्तन और नयी शिक्षा पद्धति के महत्व के बारे में बताया। इन्होंने उच्च शिक्षा में नयी शिक्षा पद्धति की प्रगति, प्रत्येक जिले में बहु शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय, बहुविषयक कार्यक्रम, तथा विद्यार्थियों के चारित्रिक, मानसिक तथा बौद्धिक विकास के साथ उन्हें बहुर्मुखी प्रतिभा की ओर अग्रसित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने सभागार को सम्बोधित करते हुए बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय देश की पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने शैक्षणिक सत्र 2021 में स्नातकोत्तर स्तर पर नयी शिक्षा पद्धति को सफलतापूर्वक लागू किया।

साथ ही बॉटनिकल सोसायटी की सचिव प्रो. सेसु लावन्या, आयोजन सचिव प्रो. नलिनी पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इसके पश्चात वनस्पति विज्ञान विभाग प्रमुख प्रो. मुन्ना सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव देकर उद्घाटन समारोह की समाप्ति की गयी। इस मौके पर प्रो. पी गहलोत, प्रो. एचके गोस्वामी, प्रो. शशि पाण्डेय राय, डॉ. सुधाकर रेड्डी, वनस्पति विज्ञान विभाग के सभीजन सहित अन्य प्रसिद्ध विद्वानों ने शिरकत की।

About Samar Saleel

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...