लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) की ओर से फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड इन्नोवेशन स्ट्रेंगथनिंग इंडस्ट्री-अकेडमिया कोलाबोरेशन (Pharmaceutical Research and Innovation Strengthening Industry-Academia Collaboration) पर दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस- (Two-Day National Conference) एनसीपीआरआई 2025 (NCPRI 2025) का टीएमयू के ऑडी में 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शंखनाद होगा। नेशनल बायोफर्मा मिशन के डायरेक्टर डॉ राज के शिरुमल्ला (Dr Raj K Shirumalla) बतौर मुख्य अतिथि, जबकि पीसीआई फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन डॉ विभु साहनी (Dr Vibhu Sahni) और पीसीआई ईआरसी के चेयरमैन डॉ दीपेन्द्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे।
कॉन्फ्रेंस में देश के एक दर्जन से अधिक दिग्गज फार्मेसी एक्सपर्ट्स अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। टीएमयू के वीसी प्रो वीके जैन के संग-संग कॉन्फ्रेंस चेयर एवम् फार्मेसी के प्राचार्य प्रो अनुराग वर्मा, कन्वीनर प्रो फूलचन्द, को-कन्वीनर- प्रो मयूर पोरवाल एवम् प्रो कृष्ण कुमार शर्मा, सेक्रेटरी डॉ आशीष सिंघई, आदित्य विक्रम जैन आदि की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी।
एनसीपीआरआई 2025 में बीआईटीएस, पिलानी के डॉ हेमंत जाधव, मुलतानी फार्मास्युटिकल लि के वाइस प्रेसीडेंट डॉ मंजीत सिन्हा, असेंचर के एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट डॉ परेश वार्ष्णेय, बायोलॉजीकल ई लि के प्लांट प्रोडक्शन मैनेजर राकेश श्रीवास्तव, ल्युपिन के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर अभिनव श्रीवास्तव, मेडिक्लिन क्लिनिकल सर्विसेज़, नई दिल्ली के हेड अंकित राज, जामिया हमदर्द, दिल्ली के डीन डॉ फरहान जे अहमद, सीडीआरआई, लखनऊ के साइंटिस्ट डॉ नसीम अहमद सिद्दीकी, डीपीएसआरयू, दिल्ली की डॉ प्रीति जैन, एकम्स फार्मा के जीएम डॉ योगेन्द्र सिंह, प्रीमीडियम फार्मास्युटिकल के निदेशक डॉ डी. बिर्डी, जाइडस केडिला से डॉ गौरव गोयल भी अपना व्याख्यान देंगे।
कॉन्फ्रेंस में मेडिसिंस में होने वाले इन्नोवेटिव रिसर्च, फार्माकोविजिलेंस, दवाओं का सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम, उद्योगो के अनुरुप स्किल डवपलमेंट, जैव प्रोद्योगिकी और प्रोसेस ऑटोमेशन सरीखे विषयों पर मंथन होगा। एनसीपीआरआई में स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़, रिसर्चर्स की ओर से 75 ओरल रिसर्च पेपर्स और 50 पोस्टर्स भी प्रस्तुत होंगे।