लखनऊ। लखनऊ में सुरक्षा बैठक का आयोजन आज सुरक्षित शहर अभियान शुभारंभ 6/58 विनीत खंड 6, गोमतीनगर, के अंतर्गत किया गया। इस मौके आस पास के निवासियों ने बैठक में अपनी सहभागिता निभाई। बैठक में सुरक्षा को लेकर विनीत 6 के लोगो में काफी उत्साह दिखाई दिया एवं जल्द ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ होंगे।
बैठक में कुछ समस्याएं निकल कर आई जैसे ,बाहरी लोगों का कॉलोनी की पार्को में बैठना एवं गलत हरकत करने। तेज रफ्तार गाड़ियों से कॉलोनी के अंदर से निकलना। घरो में कार्य कर रहे कार्य सेवको, प्रेस वाला, दूदवाला, पेपरवाला, चैकीदार, मैड, आदि लोगो का कॉलोनी में अपनी सेवा देने के लिए पहचान पत्र बनना।, सुरक्षा गस्त आयोजित हुआ। कॉलोनी के पीछे की तरफ सडको पर खुले में लोगो का नशा एवं गलत हरकते करना । भारती विद्या भवन की तरफ वाले विनीतखण्ड 6 की मोड़ पर लाइट की भीषण समस्या।
इन समस्याओं पर कॉलोनी के निवासियों, उम्मीद संस्था एवं लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर निवारण करने की दिशा में चर्चा हुई एवं इस पर तत्काल कारवाही करने के लिए रणनीति बनाई गई।
Tags Checker Dudvala gomtinagar Launch 6/58 Vineet Section 6 Lucknow Mad Papparwala Press Vana
Check Also
‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...