Breaking News

आधार कार्ड के बिना नहीं दे पाएंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में अब नकल पर नकेल लगाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया जा रहा है। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे, जिनके पास आधार कार्ड होगा। इसे अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह निर्देश दिया है। उन्होंने बिना मूल आधार कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र से बाहर करने का निर्देश दिया है। चिंताजनक पहलू यह है कि जिले में लगभग 35 प्रतिशत विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 136 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा से पूर्व तैयारियों को लेकर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में सभी परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास मूल आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें परीक्षा केंद्र के गेट से बाहर कर दिया जायेगा। परीक्षा कक्ष में बैठने से पहले ही छात्रों के मूल प्रवेश पत्र, पंजीकरण और आधार कार्ड चेक किए जाएंगे। राजधानी में यूपी बोर्ड से संबद्ध लगभग 790 माध्यमिक विद्यालय हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में लगभग 1,05,598 छात्र परीक्षा देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...