भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कम हो गई है, लेकिन खतरा पूरी तरह से बरकार है। महाराष्ट्र के तीन जिलों में कोरोना वायरस का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। कोरोना वायरस का ये नया रूप डेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) में ही म्यूटेशन के बाद दिखा है।
पवार पुणे जिले में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यहां संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर लोग पर्यटन के उद्देश्य से जिले से बाहर जाना जारी रखते हैं, तो प्रशासन के पास उनके घर लौटने के बाद ऐसे लोगों पर 15 दिनों की पृथक-वास व्यवस्था लागू करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा.
पुणे शहर राज्य सरकार की अनलॉक योजना के स्तर-दो के अंतर्गत है. पवार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है .
गैर-आवश्यक श्रेणी की सभी दुकानें, मॉल, होटल और रेस्तरां सप्ताहांत पर बंद रहेंगे. खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस नए वेरिएंट के सैंपल फिलहाल रत्नागीरी, नवी मुंबई और पालघर से मिले हैं।