लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में उपस्थित योग प्रेमियों ने आज प्रातः विशाल ‘करो योग रहो निरोग जन जागरण रैली’ निकाल कर जनमानस को योग एवं आरोग्य के महत्व से अवगत कराया एवं योग से जुड़ने हेतु जनमानस को प्रेरित किया। सी.एम.एस. शिक्षकों की यह विशाल रैली सीएमएस कानपुर रोड आडिटोरियम से प्रारम्भ हुई एवं आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में घूम-घूमकर बड़े ही जोरदार ढंग से आरोग्य का अलख जगाया।
इस अवसर पर बोलते हुए सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि ‘करें योग रहें निरोग’ की भावना को आज प्रत्येक व्यक्ति को अपनाने की आवश्यकता है। वर्तमान जीवन शैली तरह-तरह की बीमारियों को जन्म दे रही है, ऐसे में संतुलित व सुगठित जीवन शैली अपनाने में ही भलाई है। डा. गाँधी ने कहा कि इसी उद्देश्य हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ घोषित किया है। हमारा धर्म है कि हम भावी पीढ़ी को ‘योग’ के रूप में विद्यमान अपनी महानतम साँस्कृतिक विरासत से परिचित करायें एवं रोग-शोक से मुक्त स्वस्थ जीवन का लाभ लें।