लखनऊ। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी के मंदिर में भगवान तिरूपति बाला जी के दर्शन कर उनके चरणों में प्रार्थना की गई कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने से देश का चतुर्दिक विकास हो सकेगा।
आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, दो बदमाशों को लगी गोली; 25-25 हजार के हैं इनामी
इस संबंध में मनीष कुमार साहू एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी स्टेशन से आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्टेशन पहुंचने में 15 घंटे का समय लगा। इसके बाद तिरुपति स्टेशन से तिरुपति माला पर्वत बस के द्वारा पहुंचे, जहां मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों को दर्शन कराने हेतु दो तरह की व्यवस्था की गई है। पहली ये है कि जिन भक्तो ने तीन महीने पहले ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया होता है, उन्हे दर्शन करने में तीन से चार घंटे का समय लगता है और उन्हें सहयोग राशि के रूप में 300 रुपए देना पड़ता है।
दूसरी व्यवस्था के तहत वह भक्त जो निःशुल्क दर्शन करते है उन्हे दर्शन करने में 10 से 24 घंटे का समय लगता है। दोनो भक्तो के लिए बैठने, भोजन प्रसाद के साथ साथ शौचालय की व्यवस्था रहती है। दोनो तरह के भक्तो को मंदिर प्रबंधन द्वारा बने हाल में बैठाकर बाहर से ताला लगा दिया जाता है और हाल के अंदर मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तो के लिए सारी व्ववस्थाएं की जाती है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लखनऊ की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति धरना, प्रदर्शन, अनशन, आमरण-अनशन, घेराव जैसे पारंपरिक आंदोलन के स्थान पर “प्रार्थना ही आंदोलन अभियान” चला रही है। इसके तहत देश के प्रतिष्ठित मंदिरों में गौमाता को राज्यमाता का प्रतिष्ठित दरजा दिए जाने के लिए प्रार्थना की जा रही है। तिरुपति बाला जी मंदिर से पहले मध्य प्रदेश के ओरछा धाम में राजा रामसरकार, लखन लाल, जानकी मईया हनुमान जी के दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश लखनऊ की संस्था लोक परमार्थ सेवा समिति ने उत्तर प्रदेश में गौमाता को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना की गई थी।
लखनऊ के अशोक कुमार श्रीवास्तव मनीष कुमार साहू एडवोकेट, श्री धाम वृंदावन के लालू भाई को 14 घंटे के बाद हाल का गेट खुलने पर दो किलो मीटर पैदल चलकर पूरे मार्ग में हरिनाम कीर्तन करते हुए रात्रि 11 बजे तिरुपति बाला जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तब इन सभी ने तिरुपति बाला जी के चरणों में प्रार्थना की गई कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले।
मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्त आते है और चारो और गोविंदा गोविंदा का जप करते है जो आने वाले भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। तिरुपति बाला जी के दर्शन के बाद तिरुपति में इस्कॉन मंदिर में राधा गोविंद अष्ट सखी मंदिर में आरती कर भगवान राधा गोविंद अष्ट सखी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी