Breaking News

आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, दो बदमाशों को लगी गोली; 25-25 हजार के हैं इनामी

मथुरा में राया पुलिस और स्वाट टीम ने 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को बृहस्पतिवार की रात मुठभेड़ में दबोच लिया। पुलिस की गोली लगने से दोनों इनामी बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अब सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ की छात्राएं नहीं पढ़ पाएंगी गृह विज्ञान, गणित की गई अनिवार्य

आधी रात को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, दो बदमाशों को लगी गोली; 25-25 हजार के हैं इनामी

स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा को दो इनामी बदमाशों की लोकेशन राया थाना क्षेत्र में मिली। उन्होंने इसकी जानकारी राया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल दी। स्वाट और राय पुलिस ने बदमाशों के लिए चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में दो बाइक सवार युवक आते दिखाई दिए। पुलिस चेकिंग को देख वह भागने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पकड लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राया थाना क्षेत्र के गांव सारस निवासी अंकित चौधरी और धर्मा वाली गली निवासी पुष्पेंद्र चौधरी उर्फ बिट्टू बताया। तलाशी में उनके कब्जे से लैपटॉप, दो तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025 : लखनऊ सुपर किंग्स की शानदार जीत

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वोत्तर रेलवे, (Northeast Railway) लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ (Lucknow Mandal Sports ...