Breaking News

बिधूना में बुजुर्ग की गुमशुदगी, सुबह 6 बजे घर से निकले, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

बिधूना/औरैया। कस्बा के मोहल्ला आर्यनगर से 60 वर्षीय नरेशचंद शाक्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उनके भाई अमरचंद शाक्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अमरचंद ने बताया कि उनके भाई नरेशबंद 23 जून को सुबह 6 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गए। वे काली पैंट और चेक शर्ट पहने हुए थे। नरेश चंद्र का कद 5 फुट 3 इंच है और सर पर 6 इंच लंबी चोटी है। रंग सांवला है।

👉 बिधूना……13 दिन बाद हुई अज्ञात शव की पहचान, नाले में मिला था राजमिस्त्री रामपाल का शव

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच उप-निरीक्षक सुहेल खान को सौंपी गई है। पुलिस ने कंट्रोल रूम और उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी है। परिजनों ने पुलिस से नरेशचंद की तलाश करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

लखनऊ में ‘महारानी साहिब’ का भव्य शुभारंभ: शाही अंदाज़ में फैशन का नया अध्याय

लखनऊ,12 जुलाई 2025। नवाबों की नगरी लखनऊ आज एक भव्य और शाही अनुभव की साक्षी ...