Breaking News

“अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह” में साहित्यकार एवं समाजसेवी रजनी सैनी सहर को सम्मान हेतु चयनित

लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी कस्बा मोहम्मदी में रहने वाली ख्याति प्राप्त साहित्यकार, समाजसेवी रजनी सैनी सहर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की लब्ध प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था श्याम सौभाग्य फाउंडेशन एवं विश्व स्तरीय हिंदी साहित्यिक पत्रिका काव्य रंगोली द्वारा पत्रिका के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2019 हेतु एक भव्य समारोह में सम्मान हेतु चयनित किया गया है।

काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका के द्वारा रजनी सैनी सहर जी को इनके हिंदी भाषा में साहित्यिक एवं सामाजिक जन उपयोगी योगदान के लिए यह सम्मान एक भव्य साहित्यिक समारोह में रंगोली परिवार की टीम द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला रोड लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में दिनांक 8 दिसंबर 2019 रविवार को प्रदान किया जा रहा है।

इस सम्मान समारोह में देश-विदेश भर से चयनित लगभग 200 समाजसेवी, साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षक आदि सम्मिलित होंगे। प्रतिवर्ष संस्था द्वारा आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की संख्या में या सबसे बड़ा आयोजन होता है। इस आयोजन में रजनी सैनी सहर जी को सम्मानित किया जा रहा है, जिससे आपके प्रशंसकों और क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है और आपको बधाइयों का ताता लगा हुआ है।

रिपोर्ट- सुखविंदर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...