Breaking News

मुरादाबाद में भाजपाइयों की दुकानें ध्वस्त, धरने पर बैठ गए विधायक, कहा- अफसरों ने बिना सूचना के तोड़ दी

मुरादाबाद:  मुरादाबाद की मंडी समिति में बुलडोजर चलाकर भाजपा नेताओं की दुकानें तोड़ने के विरोध में बुधवार को नगर विधायक रितेश गुप्ता भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक ने मंडी सचिव पर बिना सूचना दुकानों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया।

करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी उपनिदेशक के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ। मंडी समिति में करीब 550 आढ़तियों का रजिस्ट्रेशन है, जिसमें करीब 250 आढ़तियों को दुकानें आवंटित है। कुछ आढ़तियों ने अतिक्रमण कर दुकान आगे बढ़ा ली है।

प्रशासन ने पिछले दिनों आढ़तियों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को प्रभारी मंडी सचिव महादेवी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचीं। भाजपा के लाइनपार मंडल के उपाध्यक्ष डोरी लाल व एक पदाधिकारी की दुकान बुलडोजर से गिरा दी गई, जिसे लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भड़क गए।

जानकारी होने पर नगर विधायक रितेश गुप्ता समर्थकों के साथ मंडी समिति पहुंच गए। मंडी सचिव पर बिना सूचना कार्रवाई करने और भाजपा नेताओं की दुकानों को निशाना बनाने का आराेप लगाकर विधायक वहीं धरने पर बैठ गए। इस बीच महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला भी अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंच गए।

इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। गिरीश भंडूला ने कहा कि मंडी सचिव पार्टी से जुड़े आढ़तियों को निशाना बना रही हैं। विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के भाजपा नेता की दुकान पर बुलडोजर चलाया गया, जो कि पूरी तरह नियमों के खिलाफ है।

About News Desk (P)

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...