Breaking News

पंचायत चुनाव में ई-चालान से भी जमा होगी जमानत धनराशि

औरैया। जनपद की उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया है कि इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में शासन द्वारा विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जमानत धनराशि ई-चालान द्वारा जमा करने की भी व्यवस्था की गई है।‌

अपर जिलाधिकारी चौहान ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव में बनाये गये निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य/प्रधान, एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के पदों पर निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा जमानत धनराशि निर्धारित लेखाशीर्षक 844300121060000 में ट्रेजरी चालान द्वारा जमा की जाती है। शासन द्वारा यूपी राजकोष में ई-चालान से भी जमानत धनराशि जमा करने की व्यवस्था की गई है। यदि कोई प्रत्याशी जमानत धनराशि का ई-चालान नामांकन पत्र के साथ संलग्न करता है तो निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले गूगल पर यूपीराजकोष.एनआईसी.इन पर जायें, उसके कैटेगरी में बायी तरफ चार विकल्प शो होगे।‌

जिसमें ‌चौथा ऑप्शन खोलें, उसके बाद ई-चालान, धनराशि एवं कैप्चा डालकर सत्यापित करें, स्टेटस शो हो जायेगा। स्टेटस सक्सेस शो होने पर ई-चालान वैध होगा। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दी गई ऑनलाइन व्यवस्था एवं कोविड 19 के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव ई-चालान के सत्यापन की कार्यवाही करेंगे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...