Breaking News

सपा की पैरवी में सूर्य प्रताप की बुद्धि पर छा गया हैं अंधकार : अंकित सिंह

लखनऊ। भाजपा नेता अंकित सिंह चंदेल ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्विटर पर दिए गए बयान का मुह तोड़ जवाब दिया है। अंकित सिंह ने कहा की सूर्य प्रताप सिंह जिस समाजवादी पार्टी की पैरवी में लगे है, उसने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में प्रयागराज को इलाहाबाद लिखा है जबकि सरकार ने जिले का नाम प्रयागराज कर दिया है। जो सपा की मुग़लई सोच को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि मुझे तो संदेह होता है कि सूर्य प्रताप ने देश की सबसे बड़ी आईएएस की परीक्षा पास कैसे की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का नाम बदलने का काम चुनाव आयोग का है। नाकि सरकार का , चुनाव आयोग ने अभी तक प्रयागराज के विधानसभा छेत्रों का नाम नही बदला है। उन्होंने कहा मुग़ल प्रेमी सपा की पैरवी में सूर्य प्रताप जैसे पढ़े लिखो की बुद्धि पर अंधकार छा गया है। जो बिना सोचे समझे और जानकारी किये बेतुके ट्वीट कर रहे है।

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के अगुवाई में रोपे गए विभिन्न प्रकार पौध

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। सरस्वती शिशु मंदिर भदरसा (Saraswati Shishu Mandir Bhadarsa) में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव ...