Breaking News

कूडाघरो से दिन में दो बार उठे कूडा : महापौर

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोन 7 में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022, ईकोग्रीन द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन, डम्पिंग पॉइंट्स से कूडा उठान, डम्पिंग पॉइटन्स को समाप्त करने हेतु बैठक कर ईकोग्रीन एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

महापौर ने नगर निगम के एसएफआई को समस्त कूडाघरो पर 2 बजे से पहले कूडा उठान हो जाने के कड़े निर्देश दिए, साथ ही कूडा उठान के बाद वहाँ पर झाड़ू लगवा कर सफाई कराने एवं चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराने के लिए भी कहा।

महापौर ने उक्त कूडाघरो से सुबह के अतिरिक्त शाम को भी कूडा उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कूडा उठान के बाद डिजिटल डायरी बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

इकोग्रीन द्वारा बताया गया कि जोन 7 के 13 वार्डो में कुल 15 कूडाघर है, 4 कॉम्पेक्टर है और 1 खराब है, साथ ही वार्डो में 70% डोर टू डोर कूडा कलेक्शन हो रहा है। महापौर ने खराब कॉम्पेक्टर को सही कराने एवं डोर टू डोर कूडा कलेक्शन को बढ़ाने के लिए कहा। महापौर ने कहा कि वो स्वयं सभी कूडाघरो का निरीक्षण करेंगी। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, जोन के सफाई निरीक्षक पंकज एवं इकोग्रीन के अधिकारी मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...