Breaking News

मोहर्रम व गणेश चक्रवर्ती त्यौहार के सन्दर्भ में एसपी पूर्वी ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक

कानपुर। जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम नगर में एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी धर्म गुरुओं के साथ एक अहम बैठक की गई। जिसमें एसपी पूर्वी ने बताया कि आने वाले त्यौहारों में कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी जुलूस या विसर्जन नहीं किया जाएगा, सभी लोग अपने घरों में ही रह कर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए।

उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी में ताजिया का जुलूस नहीं निकलेगा और ना ही गणेशमूर्ति गंगा में विसर्जन किया जाएगा। सभी नगरवासी आदेशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे हम लोग कोरोना जैसे संक्रमण से बच सके।

मौके पर एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसीएम द्वितीय अमित राठौर, कैंट ASP सत्यजीत गुप्ता, चकेरी थाना प्रभारी रवि कुमार श्रीवास्तव व समस्त चौकी इंचार्ज S10 सदस्य, सिविल डिफेंस व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...