Breaking News

टेस्ट मैच की पहली पारी में डीन का विकेट लेते हुए जडेजा ने हासिल की एतिहासिक कामयाबी

टीम इंडिया  साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में अभी तक तीन दिनों का खेल हो चुका है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अब तक अपने नाम कर चुके हैं. इस लिस्ट में महान खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी शामिल हो गए हैं. इस स्टार स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में डीन एल्गर का विकेट लेते ही एक एतिहासिक कामयाबी अपने नाम कर ली.

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में तो अपने 200 विकेट सारे किए ही साथ ही साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर का 200वां विकेट पूरा किया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे डीन एल्गर को 160 रन पर आउट कर ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम कर ली. जडेजा की गेंद पर एल्गर का कैच चेतेश्वर पुजारा ने लपका. रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 44वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा. भज्जी ने अपने टेस्ट करियर के 46वें मैच में ये कामयाबी हासिल की थी. हिंदुस्तान की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर है. अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था. जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...