Breaking News

100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हरमनप्रीत कौर

 भारतीय महिला टी-20 कैप्टन हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय (पुरुष-महिला मिलाकर) बन गई हैं. इस मुद्दे में वे महेंद्र सिंह धोनी  रोहित शर्मा से दो मैच आगे हैं. धोनी  रोहित ने अब तक 98 टी-20 खेले हैं. वहीं, भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने अब तक 72 टी-20 खेले हैं.

हरमनप्रीत ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध छठे टी-20 में हासिल की. भारतीय टीम यह मैच 105 रन से पराजय गई. दक्षिण अफ्रीका के 175 रन के जवाब में भारतीय टीम 70 रन पर ऑलआउट हो गई. हालांकि हिंदुस्तान ने सीरीज 3-1 से जीत ली.

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...