Breaking News

पहले वीकेंड में फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने कमाए इतने करोड़ रुपए

अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘गुड न्यूज’ का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 26.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म में अक्षय के अतिरिक्त दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी व करीना कपूर मुख्य किरदार में हैं.

रिलीज के तीसरे दिन ‘गुड न्यूज’ ने 26.65 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कुल 65.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक अक्षय की फिल्म ने रिलीज के पहले व दूसरे दिन सामान्य कलेक्शन किया था, लेकिन तीसरे दिन बिजनेस में अच्छा इजाफा देखने को मिला.

फिल्म के विरूद्ध कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर
मैसूर के एक एनजीओ ने फिल्म के सब्जैक्ट को लेकर याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं के अनुसार फिल्म की कहानी देश के आईवीएफ सेंटर्स की छवि को बिगाड़ रही है. कहानी में आईवीएफ सेंटर में एक ही सरनेम के कारण दो कपल्स के बीच स्पर्म एक्सेंज को लेकर हुए कंफ्यूजन को दिखाया गया है.

 

About Aditya Jaiswal

Check Also

IIT खड़गपुर से की पढ़ाई, पहले बना फेमस एक्टर, फिर चुना IPS अफसर बनने का रास्ता

मनोरंजन की दुनिया अक्सर ऐसे चेहरों को देखती है जो स्क्रीन पर चमकते हैं और ...