Breaking News

अवध विवि के स्नातक सेमेस्टर में 114813 के सापेक्ष 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित

 

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 114813 परीक्षार्थियों में से 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा में 88929, द्वितीय पाली में 2256 व 23628 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 2529, 48 व 307 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में गुरूवार को 114813 परीक्षार्थियों में से 2884 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

राम नगरी में आयोजित हुई मैराथन दौड़, रामपथ पर प्रतिभागियों ने दिखाया अपना कौशल, 1520 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

परीक्षा को पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। आज की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About reporter

Check Also

सीएमएस छात्रों को मिला फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के दो प्रतिभाशाली छात्रों शिवा यादव ...