Breaking News

मेगा टीकाकरण अभियान में सोमवार को 1.5 लाख लोगो का होगा टीकाकरण

कानपुर। जिले में सोमवार को कोविड-19 का मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने 1.5 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि जिले में सोमवार के दिन कोविड-19 टीकाकरण का मेगा अभियान आयोजित किया जा रहा है । 27 सितम्बर को आयोजित इस अभियान में 1.5 लाख डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें कानपुर नगर के 128000 के लक्ष्य के अलावा 22000 मेगा सिटी लक्ष्य भी शामिल किया गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधकारी डॉ. ए.के. कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में 257 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 283 टीमों के द्वारा 97050 डोज एवं नगरीय क्षेत्र में 98 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 149 टीमों द्वारा 53150 डोज लगाया जाएगा। इस प्रकार मेगा अभियान में जनपद के 355 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 432 टीमों के द्वारा टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 150200 डोज लगाना निर्धारित किया गया है।

डॉ. कन्नौजिया ने कहा आम जनता से अपील है कि अभी भी जिन लोगों ने कोविड -19 का टीकाकरण नहीं कराया है, वह सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करवायें । टीकाकरण के लिए ऑन लाइन एवं ऑन स्पॉट दोनों माध्यम से पंजीकरण कराकर टीकाकरण कराया जा सकता है।

27 सितम्बर को सभी प्रमुख कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा, इनमें सभी प्राथमिक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल- के.पी.एम., डफरिन, काशीराम, मेडिकल कॉलेज, तथा ग्रीन पार्क शामिल हैं।

डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि कोविड टीकाकरण के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं –

1. डॉ. ए.के. कनौजिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी – 9793746044
2. डॉ. राजेश शर्मा, चिकित्सा अधिकारी – 9936773141
3. श्री शैलेन्द्र मिश्रा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी – 7905007843

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...