Breaking News

अवध विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं में तीन पालियों में 1 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 1 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे।

अवध विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षाओं में तीन पालियों में 1 लाख 50 हजार 677 परीक्षार्थी शामिल रहे

वही इस परीक्षा में 3003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सचलदल एवं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में तीनों पालियों की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है।

👉खींचतान के बीच राबड़ी-मीसा दिल्ली की कोर्ट में तलब; जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में कार्रवाई

प्रथम पाली में 35404, द्वितीय पाली में 71491 व तृतीय पाली में 43782 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। वही क्रमशः 1318, 1234, 451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 60161 छात्र 90516 छात्राएं शामिल रही। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...