गर्मियों में लोगों को नकसीर की दिक्कत बढ़ जाती है। ये एक तरह की बीमारी होती है। जिसमें नाक से खून निकलने लगता है। अत्यधिक तापमान और तेज धूप के संपर्क में आने से यह समस्या हो सकती है। इस समस्या का उपाय आप घर बैठे, घरेलु नुस्खों को अपनाकर आसानी से कर सकते हैं। जानिए नकसीर का यह घरेलू उपाय
नकसीर फूटने की समस्या से छुटकारा के लिए आपको जरूरत है सिर्फ ताजी हरी धनिया पत्ती और कपूर की, जो आपके घर में ही आसानी से मौजूद होता है।
आपको सिर्फ इतना करना है – लगभग 20 ग्राम धनिया पत्ती लेकर इसमें एक चुटकी कपूर मिलाएं और दोनों को एक साथ पीस लें।
अब पीसने के बाद तैयार किए गए रस की मात्र 2-2 बूंदें नाक के दोनों छिद्रों में डालें। इसके साथ ही इस रस की कुछ मात्रा माथे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें।
इस उपाय को करने के बाद आपकी नकसीर की समस्या समाप्त होगी और नाक से खून आना बंद हो जाएगा।