कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर कहर की आशंकाओं को एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को बताया कि किसी भी स्टडी में ऐसी बात नहीं कही गई है कि बच्चों पर कोरोना का ज्यादा असर हो रहा है। यहां तक कि दूसरी लहर में भी जो बच्चे संक्रमित हुए, उनमें मामूली लक्षण ही देखने को थे।
हालांकि कुछ अन्य बीमारियों के चलते उनकी गंभीरता बढ़ गई थी। एम्स निदेशक ने राहत जताते हुए कहा कि मैं नहीं मानता कि भविष्य में बच्चों पर कोरोना का कोई गंभीर असर होगा।
बता दें कि कई एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर में बच्चों पर गंभीर असर की आशंका जताई है। ऐसे में एम्स निदेशक द्वारा सभी आशंकाओं को खारिज करना बड़ी राहत देने जैसा है