Breaking News

रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम की वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ एवं तहरी भोज का आयोजन

लखनऊ। रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर आज प्रातः 11बजे भगवान चित्रगुप्त धाम झूलेलाल वाटिका लखनऊ में धर्म प्रकोष्ठ जेजेजे के जागृति मंच द्वारा सुंदर कांड पाठ किया गया। साथ ही दोपहर 12:30 बजे मासिक पारिवारिक मिलन (संगत पंगत) एवं तहरी भोज हुआ।

अनगिनत राम भक्तों, कारसेवकों और पूज्य संतो के हम ऋणीं हैं- योगी आदित्यनाथ

रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम की वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ एवं तहरी भोज का आयोजन

कार्यक्रम संयोजक दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर सभी ने प्रभु श्री राम से मानव कल्याण की प्रार्थना की। समाजसेवी नरेंद्र श्रीवास्तव, लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी एडवोकेट, पूर्व मंत्री जीतू यादव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव नीलू एडवोकेट, पूर्व पार्षद अखिलेश गिरी को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से संयोजक दिलीप श्रीवास्तव, कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के महामंत्री मनोज डिंगर, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, अभिषेक सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम की वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ एवं तहरी भोज का आयोजन

कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री से अयोध्या में प्राचीन भगवान चित्रगुप्त के मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने एवं मंदिर के आस पास अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग की। रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर बालाजी शक्तिपीठ भूतनाथ इंदिरानगर लखनऊ में सायं 4 बजे सुंदर कांड का भव्य पाठ,11 बार हनुमान चालीसा पाठ, हलुआ चना का प्रसाद वितरित किया गया।

रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम की वर्षगांठ पर सुंदरकांड पाठ एवं तहरी भोज का आयोजन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर ॐ शिवशक्ति पीठ शनिदेव मंदिर ए ब्लॉक इंदिरानगर लखनऊ में सायं 4 बजे सुंदर कांड पाठ एवं 11 बार हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद में खिचड़ी वितरित की गई।सभी के कल्याण की प्रार्थना की गई।

About Samar Saleel

Check Also

विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

देहरादून। विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों को ठगने वाले साइबर ठगों के गिरोह के ...