Breaking News

देश के इस राज्य में सरकार ने दी स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना केस कम होने के बाद अब स्कूल-कॉलेजों को खोला जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है.

आपको बता दें कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है.

कोरोना के 51 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 724 हो गई है.

कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है. सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.

 

About News Room lko

Check Also

Delhi Election Results : AAP के सभी बड़े चेहरे चुनावी मैदान में ढेर, आतिशी ने रखी लाज

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इस चुनाव में ...