Breaking News

सर्दियों में भी स्किन करेगी ग्लो, मॉइस्चारइजर चुनने से पहले इन बातो का जरुर रखे ध्यान

दिवाली (Diwali) आने में बस कुछ ही दिन बहुत ज्यादा हैं इसके बाद से ही सर्दियों की आरंभ हो जाएगी सर्दियों का मौसम वैसे तो बहुत ज्यादा खुशनुमा  रोमांटिक होता है लेकिन आपकी स्किन के लिए बहुत ज्यादा सेंसिटिव भी होता है इस मौसम में स्कीन अपनी कुदरती नमी खोने लगती है ऐसे में स्कीन की चमक बरकरार रखने के लिए ठीक मॉइस्चारइजर का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है इससे आपकी स्कीन की चमक तो बरकरार रहती ही है साथ ही आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी अच्छा रहता है लेकिन मॉइस्चारइजर का चुनाव करने से पहले अपना स्किन टाइप जान लेना चाहिए ताकि कोई मॉइस्चारइजर आपकी स्कीन के लिए घातक न साबित हो आइए जानते हैं कि आपकी स्किन के हिसाब से कौन सा मॉइस्चारइजर रहेगा बेहतर

रूखी त्वचा:
क्या आपकी स्किन हमेशा ड्राई फील होता है? या चेहरा धोने के बाद स्किन खिंची-खिंची महसूस होती है? तो इसका मतलब है कि आपकी स्कीन रूखी है ऐसे स्किन टाइप के लिए थोड़े गाढ़े मॉइस्चराइजर का चुनाव करना उचित रहता है लेकिन मॉइस्चराइजर खरीदने से पहले इसका स्किन टेस्ट जरूर कर लें  ये चेक करना न भूलें कि लगाने पर यह स्कीन में अच्छे से समाहित हो जा रहा है या नहीं

मिश्रित त्वचा:

क्या आपके माथे, ठुड्डी  नाक पर पसीने की बूंदें चमकती रहती हैं लेकिन गाल एकदम ड्राई रहते हैं तो आपकी मिश्रित स्कीन है इस स्कीन के लिए मॉइस्चराइजर चुन पाना बहुत ज्यादा कठिन कार्य है क्योंकि मार्केट में ऐसा कोई मॉइस्चराइजर उपबल्ध नहीं है इसलिए आप तैलीय  ड्राई स्किन के मॉइस्चराइजर को मिलाकर लगाएं तो बेहतर होगा

तैलीय त्वचा:

तैलीय स्कीन की पहचान बेहद सरल है जब आप चेहरा पानी से धोते हैं तो कुछ देर बाद चेहरे पर चिपचिपापन  पोर्स (रोम छिद्र) दिखने लगते हैं ईस्व स्किन टाइप के लिए वॉटर बेस्ड या कारागार बेस्ड मॉइस्चराइजर उचित रहता है अगर इसमें विटामिन E की मात्रा हो तो यह सोने पर सुहागे जैसा है

सामान्य त्वचा:
अगर आपकी स्कीन सामान्य है तो आप बेहद लकी हैं आपको मॉइस्चराइजर का चुनाव करने के लिए घंटों दिमाग लगाने की आवश्यकता नहीं है आप मार्केट में मिलने वाले कई मॉइस्चराइजर को आजमा सकते हैं लेकिन इसे खरीदने से पहले एकबार स्किन टेस्ट जरूर कर लें  एक्सपायरी डेट  कंपोनेंट भी चेक कर लें

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...