Breaking News

रोबोटिक्स एवं एआई लैब समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस में नवनिर्मित विश्व स्तरीय ‘रोबोटिक्स एवं एआई लैब’, आधुनिक कम्प्यूटर लैब, विशाल प्ले ग्राउण्ड आदि अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन आज सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गाँधी ने फीता काटकर किया।

उत्तराखंड में नाै नवंबर को लागू होगा UCC, एक हफ्ते में सीएम को रिपोर्ट साैंपेगी कमेटी

इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन एवं सीएमएस प्रेसीडेन्ट डा रोजर डेविड किंगडन समेत सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व बड़ी संख्या में शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों की उपस्थिति रही। सभी ने छात्रों को विज्ञान व प्रोद्योगिकी की अति-आधुनिक व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सीएमएस के इस प्रयास की दिल खोलकर सराहना की।

रोबोटिक्स एवं एआई लैब समेत अन्य आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन

सीएमएस की विश्व स्तरीय रोबोटिक्स एवं एआई लैब में छात्रों को हैंड्स-आन रोबोटिक्स, एडवांस टेक साइंस एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स को सीखने व समझने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसी प्रकार कम्प्यूटर लैब में छात्रों को कोडिंग, ओपन-सोर्स प्रोग्रामिंग, स्क्रैच आदि उन्नत प्रौद्योगिकी की भरपूर जानकारी मिलेगी।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी ने कहा कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को एक नया आयाम देने के लिए पूरी तरह संकल्पित है सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने कहा कि वर्तमान दौर में छात्रों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देना एवं आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करना बहुत जरूरी है, जिससे भावी पीढ़ी विश्व स्तर पर कदम से कदम मिलाकर चल सके।

Please watch this video also 

सीएमएस राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या जयश्री कृष्णन का कहना था कि सीएमएस छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु उन्हें शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, जरूरी संसाधन व तकनीक प्रदान करने को तत्पर है। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अत्याधुनकिा सुविधाओं की स्थापना हेतु सीएमएस प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रबी फसल के लिए उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में रबी फसल के लिए ...