Breaking News

आपका पार्टनर संभोग कम करता हैं व कारण नहीं समझ आ रहा, तो इसके पीछे हो सकती है यह वजह

सेक्स पर किए गए एक सर्वे में बहुत ही चौंकाने वाली बात सामने आई है, वह यह कि महिला  पुरुष एकदम अलग टाइम पर खुद को सेक्शुअली ऐक्टिव फील करते हैं. यदि आपको लगता है कि आप  आपके पार्टनर संभोग कम करते हैं  कारण नहीं समझ आ रहा, तो इसकी एक बड़ी वजह समय भी हो सकती है. एक संभोग टॉय कंपनी के सर्वे के अनुसार, पुरुष  महिला दिन के भिन्न-भिन्न वक़्त में हॉर्नी (उत्तेजित) फील करते हैं, जो कि उनके बीच अधिक संभोग न हो पाने का कारण होने कि सम्भावना है.

सेक्स टॉय कंपनी के इस सर्वे में 2300 व्यस्क लोगों ने भाग लिया था. लगभग 70 प्रतिशत स्त्रियों ने बताया कि उनकी  उनके पार्टनर की संभोग ड्राइव मैच नहीं करती क्योंकि दोनों भिन्न भिन्न समय पर उत्तेजित महसूस करते हैं. पुरुषों ने बताया है कि वे प्रातः काल 6 से 9 बजे के बीच संभोग करके अपना दिन शुरु करना चाहते हैं, वहीं स्त्रियों के अनुसार, उनमें रात 11 से 2 बजे के बीच संभोग करने की ख़्वाहिश होती है. कुल मिलाकर कहें तो पुरुष सबसे अधिक उत्तेजित प्रातः काल 7.54 बजे  महिलाएं सबसे ज्यादा रात में 11.21 बजे हॉर्नी फील करती हैं.

आप मानें या न मानें पर ऐसा कई दफा होता है कि आपका संभोग करने का मूड है  आपके पार्टनर बिजी हैं या फिर उनका मूड है  आपका नहीं. ऐसा महिला  पुरुषों की भिन्न-भिन्न हॉर्मोन साइकल के कारण होता है.

About News Room lko

Check Also

इस साल इन फैब्रिक की साड़ियां रहीं ट्रेंड में, अभिनेत्रियों ने भी इन्हें पहनकर बिखेरा जलवा

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं शादी-विवाह के साथ-साथ पार्टियों में भी पहनना पसंद ...