Breaking News

IND vs NZ: 32 रन बनाकर आउट हुए अश्विन, क्या आज के मैच में न्यूजीलैंड को हरा पाएंगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 345 रन बनाए।

 न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम के 95 रन की पारी की मदद से 296 रन बनाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किए। अक्षर ने 5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारत ने चौथे दिन 5 विकेट गंवाकर 84 रन (लीड 133) बना लिए हैं।

  • अश्विन 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर बोल्ड हुए।
  • भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस दौरान गेंदबाजी पर साउथी थे।
  • ओपनर मयंक अग्रवाल 53 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर लाथम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
  • चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।

प्लेइंग इलेवन

भारत : आंजिक्य रहाणे (कप्तान),चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान),मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,उमेश यादव, इंशात शर्मा।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टाम लेथन (विकेटकीपर),विल यंग,रास टेलर,हेनरी निकोलस,टाम ब्लंडेल,रचिन रविन्द्र,काइल जेमिसन,टिम साउदी,एजाज पटेल और विलियम सोमरविल्ले।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...