Breaking News

होली पर्व पर विशेष ट्रेनों में सीट की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी

गोरखपुर (दया शंकर चौधरी)। होली पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों के सुगम यातायात के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 13 मार्च, को दोपहर तक सीट की उपलब्धता निम्नवत है।

गोरखपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 141 एवं शयनयान के 79 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह 19 मार्च को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 57 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह 26 मार्च को छपरा से प्रस्थान करने वाली 05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 29, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 124 एवं शयनयान श्रेणी में 446 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 23 मार्च, को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 11 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 54 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 491 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05023 गोरखपुर-खातीपुरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 70, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 526 एवं शयनयान श्रेणी में 92 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह मऊ से 13 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 92, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 315 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 109 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह मऊ से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 98, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 315 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 102 बर्थ उपलब्ध है। मऊ से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05301 मऊ-अम्बाला कैंट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 103, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 341, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 126 एवं शयनयान श्रेणी में 182 बर्थ उपलब्ध है।

इसी तरह छपरा से 14 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 565 बर्थ उपलब्ध है। छपरा से 21 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 257 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह छपरा से 28 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 499 बर्थ उपलब्ध है। छपरा से 13 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 680 एवं शयनयान श्रेणी में 93 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह छपरा से 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 475 बर्थ उपलब्ध है।

इसी तरह छपरा से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 667 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह छपरा से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 679 एवं शयनयान श्रेणी में 135 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह गोरखपुर से 13 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 675 एवं शयनयान श्रेणी में 134 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह गोरखपुर से 20 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 663 बर्थ उपलब्ध है। गोरखपुर से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 670 एवं शयनयान श्रेणी में 212 बर्थ उपलब्ध है।

फाग गीतों से सजी संगीत बैठकी: लखनऊ के कलाकारों ने रचा रंगारंग माहौल

इसी तरह लालकुआँ से 15 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 172 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह लालकुआँ से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 380 बर्थ उपलब्ध है। टनकपुर से 14 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह टनकपुर से 17 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 79 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह टनकपुर से 19 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 80 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह टनकपुर से 21 मार्चको प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 06 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 53 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह टनकपुर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 127 बर्थ उपलब्ध है।

इसी तरह गोरखपुर से 22 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 142 एवं शयनयान श्रेणी में 147 बर्थ उपलब्ध है। इसी तरह गोरखपुर से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05007 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 170 एवं शयनयान श्रेणी में 352 बर्थ उपलब्ध है।

About reporter

Check Also

डॉ यामिनी मल्होत्रा ने अमृता फडणवीस से प्रतिष्ठित ‘पावरफुल वुमन आइकॉनिक फैशन दिवा अवार्ड’ प्राप्त किया, पुरस्कार भारत की महिलाओं को समर्पित किया

Entertainment Desk। प्रसिद्ध और सम्मानित अभिनेत्री, दंत चिकित्सक और डिजिटल सामग्री निर्माता डॉ यामिनी मल्होत्रा ...