Breaking News

सड़क हादसे में भतीजे की मौत, चाचा घायल

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में भतीजे की मौत हो गई जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव भौनी का पुरवा निवासी अजय (19) अपने चाचा अनुज (21) के साथ आज चिकित्सक से दवा लेने के लिए मोटरसाइकिल से लिए अछल्दा गया था।

जहां से वापस लौटते समय देर शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अटसू-अछल्दा मार्ग पर रुरुआ गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे अजय व अनुज दोनों गंभीर घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अजय को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद अनुज को सैफई रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...