Breaking News

भारत ने पहले दिन की शानदार शुरुआत; नाविकों, निशानेबाजों ने जीते पदक

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।

इसके साथ ही टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।

भारतीय महिला शूटिंग टीम ने देश को एशियन गेम्स 2023 का पहला मेडल दिलाया। मेहुली घोष, रमिता और आशी की तिकड़ी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वहीं, रोइंग खेल में अरविंद और अर्जुन की जोड़ी ने रजत पदक को अपने नाम किया।

टेनिस | पुरुष युगल का पहला राउंड चल रहा है: भारत के साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने नेपाल के अभिषेक बस्तोला और प्रदीप खड़का के खिलाफ पहला सेट 6-2 से जीता।

भारतीय मेंस हॉकी टीम ने उजबेकिस्तान को 16-0 से रौंदते हुए अपने अभियान का आगाज किया है। बॉक्सिंग में निकहत जरीन भी आज रिंग में नजर आएंगी, तो महिला फुटबॉल टीम थाईलैंड से टक्कर लेने उतरेगी। तैराकी, शूटिंग में भी भारतीय खिलाड़ी आज मेडल के लिए अपनी दावेदार पेश करने वाले हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सौरभ नेत्रवलकर का शानदार सफर जारी, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद रोहित-विराट को भी सस्ते में निपटाया

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। साथ ...